पफ्ड स्लीव शर्ट में मौनी का रैवेशिंग लुक

By: Pooja Saha Pic Credit: imouniroy instagram 16th September 2021

मौनी रॉय बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं. 

मौनी ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है.

मौनी अपने स्टाइल सेंस से फैंस को चकित करने में कभी असफल नहीं होती हैं.

मौनी को अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है.

हाल ही में मौनी ने व्हाइट पफ्ड शर्ट और नेट लेयर्ड ब्लैक स्कर्ट में फोटोशूट कराया.

पोनीटेल हेयर लुक के साथ मौनी ने अपने लुक को और भी विंटेज टच दिया. 

मौनी ने ब्लैक हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.

इस गेटअप में मौनी ने डिफाइन्ड आई लुक के साथ मिनिमल मेकअप किया था.

मौनी रॉय का फैशन सेंस वाकई काबिले तारीफ है.

मौनी का हर आउटफिट में कॉन्फिडेंस लेवल देखते ही बनता है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...