सोशल मीडिया पर मौनी रॉय काफी एक्टिव रहती हैं. इनके चर्चे फैन्स के बीच खूब होते हैं.
और जबसे मौनी ने वजन कम किया है, यह ट्रोल्स के निशाने पर हैं.
आजकल मौनी, अक्षय कुमार के साथ फॉरेन टूर पर गई हुई हैं.
पहले इवेंट में मौनी ने व्हाइट सिम्पल शर्ट के साथ लॉन्ग वेल स्कर्ट पहनी है.
इस स्कर्ट में थाई हाई स्लिट भी है जो एक्ट्रेस को ग्लैमरस लुक दे रही है.
बालों को बन में बांधा हुआ है, न्यूड मेकअप किया है और ब्लैक हाई हील्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया है.
मौनी ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें उनकी स्कर्ट जमीन से रगड़ती हुई नजर आ रही है.
बस फिर देर किस बात की थी, ट्रोल्स ने इन्हें निशाने पर ले लिया. सीधा सवाल किया कि पोछा क्यों लगा रही हो दीदी?
एक ने तो ताना मारा, 'जो पूरे फर्श पर पोछा लगाए, वही मॉडल कहलाए.'