एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी खूबसूरती और सिजलिंग अंदाज से फैंस के दिल जीत लेती हैं. मौनी को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है.
मौनी रॉय ने अब बिकिनी में अपनी इतनी किलर तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आपकी धड़कनें तेज हो सकती हैं.
37 साल की मौनी रॉय नई तस्वीरों में बीच पर चिल करती हुई नजर आ रही हैं.
मल्टीकलर बिकिनी में मौनी रॉय की खूबसूरती और किलर एटीट्यूड का जवाब नहीं है. ओपन हेयर न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस स्टनिंग लग रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने बिकिनी लुक को फंकी सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया. मौनी की मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस दिल हार रहे हैं.
मौनी ने बिकिनी पहनकर समंदर की लहरों के बीच कई सेंशुअस पोज दिए हैं. उनके एक्सप्रेशंस और अदाएं भी देखने लायक हैं.
मौनी के फैंस को उनका बिकिनी लुक बेहद पसंद आ रहा है. फैंस मौनी के सिजलिंग लुक पर फिदा हो रहे हैं.
मौनी को कोई फायर बता रहा है, तो कोई हॉट. कई लोग मौनी के स्लिम और टोन्ड फिगर पर फिदा हो रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- सबसे हॉट नागिन. दूसरे ने लिखा- समंदर का पानी भी हॉट हो गया.
मौनी रॉय का ये किलर बिकिनी लुक आपको कितना पसंद आया?