By: Meenakshi Tyagi  Pic Credit: imouniroy instagram 21th October 2021

ट्रेडिशनल लुक में मौनी, नदी किनारे दिए शानदार पोज

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली जानी-मानी एक्ट्रेस हैं मौनी रॉय. 

हाल ही में मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह केरल स्थित अमृतानंदमयी देवी के आश्रम में दिख रही हैं. 

बनारसी सिल्क साड़ी में मौनी का अंदाज देखने लायक है.

इस फोटो में मौनी, भगवान श्री कृष्ण और राधा की प्रतिमा के आगे बैठी उन्हें निहार रही हैं. 

प्रिंटेट ड्रेस में मौनी, मां काली की प्रतिमा के आगे पूजा कर रही हैं.

गोल्डन झुमके और मैचिंग नेकलेस में मौनी रॉय नदी किनारे खूबसूरत पोज देती दिखाई दे रही हैं. 

तस्वीरें शेयर करते हुए मौनी ने लिखा,"प्यार करने वाले बनो.. बाकी सब तो कन्फेटि(कागज के टुकड़े) हैं. हैशटैग अम्मा डे. ।ऊँ नमः शिवाय।

मौनी रॉय अध्यात्म और भगवान शिव में गहरी आस्था रखती हैं. 

वह अक्सर ऐसी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिसमें वह ध्यान लगाए हुए रहती हैं या मंत्रोच्चार करती नजर आती हैं.

मौनी का फैशन सेंस काबिले तारीफ है. 

ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक मौनी का हर लुक फैंस को काफी पसंद आता है. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...