मौनी रॉय का सीक्वेंस साड़ी में स्टनिंग लुक

By: Pooja Saha Pic Credit: imouniroy instagram 23rd September 2021

मौनी रॉय को किसी पहचान की जरूरत नहीं है.

मौनी हमेशा अपने स्टनिंग-गॉर्जियस लुक से सभी को सपप्राइज कर देती हैं.

हाल ही में मौनी ने सीक्वेंस साड़ी में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं.

मौनी ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा है- A Saree girl forever.

जुबिन नौटियाल द्वारा गाए गए एक गाने के लॉन्च पर मौनी ने यह साड़ी पहनी.

डिजाइनर डॉली जे की इस सीक्वेंस साड़ी में मौनी काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

मौनी ने अपना ट्रेडमार्क न्यूड मेकअप लुक और लहराते बालों में यह फोटोशूट कराया.

फैंस को मौनी का यह लुक कमाल का लग रहा है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...