बिना ब्लाउज के साड़ी में मौनी का गॉर्जियस लुक

By- Hansa Koranga P.C.- @Mouni Roy Instagram
12 AUGUST 2021

मौनी को हर लुक में उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. मौनी पर हर लुक और आउटफिट जंचता है.

मौनी रॉय ट्रैडिशनल लुक में कहर बरपा रही हैं. बिना ब्लाउज के साड़ी में मौनी की तस्वीरें वायरल.

मौनी ने ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी पहनी हुई है. इस साड़ी के साथ उन्होंने ब्लाउज नहीं पहना है. 

सिल्क साड़ी में मौनी की टॉपलेस तस्वीरें फैशन गोल्स दे रही हैं. मौनी का हर अंदाज स्टाइलिश होता है.

मौनी ने साड़ी के साथ कश्मीरी स्टाइल झुमके पहने हैं, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं.

हाफ टाई हेयर, आंखों में काजल और न्यूड लिपस्टिक के साथ मौनी मिनिमल मेकअप में दिख रही हैं.

मौनी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. बाद में वे बॉलीवुड मूवीज में नजर आईं.

मौनी ने फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मौनी को सीरियल नागिन से लाइमलाइट मिली.

मनोरंजन की बाकी खबरें पढे़ं यहां...