1 May 2025
Credit: Mouni Roy
एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्सर ही ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं. मौनी जल्द ही 'द भूतनी' फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म के प्रमोशन्स में एक्ट्रेस बिजी चल रही हैं.
मौनी को छोटे पर्दे पर 'नागिन' की भूमिका निभाते हुए देखा गया है. आजकल ये अपने लुक को लेकर भी ट्रोल हो रही हैं. एक इंटरव्यू में मौनी ने उन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो उन्हें 'नागिन' और 'भूतनी' कहकर चिढ़ाते हैं.
जूम संग बातचीत में मौनी ने कहा- जब आप स्क्रीन पर एक जॉनर निभा रहे होते हैं या फिर फिक्शनल किरदार अदा कर रहे होते हैं तो उसमें आपको ढलना बहुत जरूरी होता है.
"जब तक आप खुद उस किरदार को जीते नहीं हैं, ऑडियन्स भी आपमें भरोसा नहीं दिखाती है. आप ऑडियन्स को पागल नहीं बना सकते हैं."
"जब तक किरदार में मैं ढल नहीं जाती, मैं कोई कैरेक्टर नहीं निभाती. मैं सभी चीजें पूरी शिद्दत के साथ करना प्रिफर करती हूं. इसलिए ऑडियन्स को मैं उस तरह नजर भी आती हूं."
"रही बात मुझे नाम देने की तो मुझे उन चीजों से फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मेरे लिए हमेशा से ही आर्ट और क्राफ्ट मायने रखता आया है, लोगों की बातें नहीं."
"जो लोग मेरे बारे में गलत बात कॉमेंट में लिखते हैं, मैं उन कॉमेंट्स को न तो पढ़ती हूं और न ही देखती हूं. वो अपना काम कर रहे हैं, मैं अपना."