कोई बना स्टार-कोई अब इस दुनिया में नहीं, सालों बाद कहां हैं 'क्योंकि...' के ये सितारे?

10 July 2025

Credit: Smriti Irani Instagram

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टेलीविजन के यादगार और लोकप्रिय शोज में से एक है. एकता कपूर के शो ने ना सिर्फ लोगों को एंटरटेन किया था, बल्कि कई सितारों को पहचान भी दी थी.

 कहां हैं 'क्योंकि...' के ये सितारे?

Credit: Smriti Irani Instagram

25 साल बाद एक बार फिर ये शो टीवी पर लौट रहा है. शो के साथ फैन्स की चेहेती तुसली विरानी (स्मृति ईरानी) की भी टीवी पर वापसी हो रही है. 'क्योंकि' का नया सीजन शुरू हो, इससे पहले जानते हैं कि इसकी पुरानी कास्ट कहां है.

Credit: Smriti Irani Instagram

अमर उपाध्याय ने सीरियल में मिहिर विरानी का रोल अदा किया था. मिहिर के किरदार ने उन्हें घर-घर पॉपुलर बना दिया. इसके बाद वो कई शोज और फिल्मों में नजर आए.

Credit: Amar Upadhyay Instagram

इन दिनों वो 'क्योंकि सास भी...' की शूटिंग कर रहे हैं. शो में एक बार फिर वो मिहिर विरानी के किरदार में दिखाई देने वाले हैं.

Credit: Amar Upadhyay Instagram

2007 में मौनी रॉय ने 'क्योंकि...' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. अब वो बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. हाल ही में उन्हें 'द भूतनी' फिल्म में देखा गया था.

Credit: Mouni Roy Instagram

गौरी प्रधान को भी एकता कपूर के फैमिली ड्रामा से फेम मिला था. शो के बाद उन्होंने 'कुमकुम', 'तू आशिकी' और 'किचन चैंपियन' जैसे शोज में काम किया. 2024 में वो आखिरी बार 'पशमींना' सीरियल में दिखी थीं.

Credit: Gauri Pradhan Instagram

'क्योंकि..'  में मंदिरा बेदी ने डॉ. मंदिरा कपाड़िया का रोल अदा किया था. अब वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ स्पोर्ट्स और रियलिटी शोज भी होस्ट करती हैं. हाल ही में वो मलयालम फिल्म Identity में दिखाई दी थीं.

Credit: Mandira Bedi Instagram

'क्योंकि..' करिश्मा तन्ना का पहला शो था. टेलीविजन पर नाम कमाने के बाद वो फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. 2023 में करिश्मा वेब सीरीज 'स्कूप' में दिखी थीं. 

Credit: Karishma Tanna Instagram

सीरियल में पायल मेहरा का किरदार निभाने वाली जया भट्टाचार्य ने भी  कई लोकप्रिय शोज-फिल्मों में काम किया है. इन दिनों वो 'कुमकुम भाग्य' में बुआ मां के रोल में दिख रही हैं.

Credit: Jaya Bhattacharya Instagram

प्राची शाह ने 2000 में 'क्योंकि..' से टीवी डेब्यू किया था. 'क्योंकि..' बाद वो कई सीरियल्स और फिल्मों का हिस्सा बनीं. 2024 में उन्हें कृति सेनन स्टारर 'दो पत्ती' फिल्म में देखा गया था. इसके बाद से वो पर्दे से दूर हैं.

Credit: Prachi Shah Instagram

अमर उपाध्याय के बाद मिहिर का रोल रोनित रॉय ने निभाया था. इन दिनों वो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में महाराज सोमेश्वर चौहान की भूमिका निभा रहे हैं.

Credit: Ronit Roy Instagram

'क्योंकि..' हितेन तेजवानी के करियर के बेस्ट शोज में से एक है. सास-बहू ड्रामा के अलावा उन्होंने रियलिटी शोज और वेब सीरीज में काम किया है. फिलहाल एक्टर 'मेरी भव्य लाइफ' शो में बिजी हैं.

Credit: Hiten Tejwani Instagram

सीरियल में स्मृति ईरानी की बहू का रोल निभाने वाली शिल्पा सकलानी सालों से टेलीविजन पर काम कर रही हैं. इन दिनों उन्हें 'परिणीति' सीरियल में देा जा रहा है. 

Credit: Shilpa Saklani Instagram

आकाशदीप सहगल 'क्योंकि..' में तुलसी विरानी के बेटे के रोल में दिखे थे. इस शो ने उन्हें पहचान दी. लेकिन 2017 से वो इंडस्ट्री से गायब हैं. 2017 में उन्हें 'शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह' में देखा गया था.

Credit: Akashdeep Saigal Fanclub

तुलसी विरानी की सास का रोल निभाने वाली अपरा मेहता हिंदी शोज के अलावा गुजराती सीरियल में भी काम कर रही हैं. 2023 में उन्हें 'अनुपमा' सीरियल में गुरू मां के रोल में देखा गया था. इसके बाद वो गुजराती शो में बिजी हो गईं. 

Credit: Apara Mehta Instagram

वहीं सुधा शिवपुरी, विकास सेठी, अबीर गोस्वामी, इंद्र कुमार, समीर शर्मा, दिनेश ठाकुर और नरेंद्र झा जैसे सितारे अब इस दुनिया में नहीं रहे.

Credit: Vikas Sethi Instagram