डीप नेक आउटफिट में मौनी, फ्लॉन्ट किया सिंदूर
मौनी रॉय का ग्लैमरस अंदाज सुर्खियों में रहता है. मौनी का न्यू एयरपोर्ट लुक सामने आया है.
मौनी डीप नेक ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. इन फोटोज का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा उनका सिंदूर.
ऑल ब्लैक लुक के ऊपर रेड कलर का सिंदूर फ्लॉन्ट हो रहा था. सिंदूर ने एक्ट्रेस की ब्यूटी में ग्रेस ऐड किया.
सिंदूर फ्लॉन्ट करते हुए मौनी की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस को उनका लुक पसंद आया है.
मौनी ने ब्लैक डीप नेक कटआउट टॉप को मैचिंग पैंट, ब्लैक शेड्स और बैग संग कंप्लीट किया.
मौनी ने ऑल ब्लैक लुक को व्हाइट शूज संग कैरी किया. एक्ट्रेस ने पैपराजी को जमकर पोज दिए.
गाड़ी से उतरते ही पैपराजी को देख मौनी ने स्माइलिंग पोज दिया. एक्ट्रेस ने अपने लुक से फैंस को इंप्रेस किया है.
मौनी हैदराबाद फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए जा रही थीं. फिल्म में मौनी निगेटिव रोल में हैं.