'नागिन, सती, भूतनी' बनी एक्ट्रेस, मिले ताने 'ग्लैमरस नहीं लग सकती', बोली- मेरी मेहनत...

10 AUG 2025

Photo: Instagram @imouniroy

क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लेकर ‘नागिन’‘ब्रह्मास्त्र’ तक, मौनी रॉय ने हर तरह के रोल किए हैं. वो महादेव में सति का किरदार निभाने के लिए भी जानी जाती हैं. 

टाइपकास्ट हुईं मौनी

Photo: Instagram @imouniroy

अब वो ‘सलाकार’ सीरीज में एक जासूस बनी नजर आएंगी. हालांकि ये किरदार निभाना उनके लिए चैलेंजिंग रहा है. क्योंकि वो शुरू से अपने रोल्स में टाइपकास्ट होती आई हैं. 

Photo: Instagram @imouniroy

न्यूज 18 से मौनी ने इस बारे में बात की और कहा कि, 'मुझे शुरू से ही टाइपकास्ट किया गया है. जब मैंने ‘क्योंकि…’ किया, तो कहा गया कि ये ग्लैमरस रोल नहीं कर सकती.'

Photo: Instagram @imouniroy

'जब मैंने रियलिटी शोज या डांस रियलिटी शोज किए, तो बोला गया कि मैं ज्यादा ग्लैमरस हूं. जब मैंने ‘सती’ किया, तो कहा गया कि मैं बहुत इंडियन लगती हूं. जब मैंने ‘नागिन’ की, तो कहा गया कि ये तो सिर्फ फैंटेसी या पौराणिक शो कर सकती है.'

Photo: Instagram @imouniroy

'ये सब मैं हमेशा से सुनती आई हूं, लेकिन अब ये मुझे परेशान नहीं करता. कोई मुझे ग्लैमरस, स्टाइलिश कहे या किसी खास तरह के रोल के लिए अच्छा कहे- फर्क नहीं पड़ता.'

Photo: Instagram @imouniroy

'‘ब्रह्मास्त्र’ या ‘भूतनी’ में मैंने जो किया, तब बोला गया कि ये बड़े-से-बड़े, थोड़ा हटके रोल अच्छे से कर सकती है. मेरे लिए बस इतना मायने रखता है कि चाहे रोल ग्लैमरस हो, हटके हो, सिंपल हो या डांस से भरा हो...'

Photo: Instagram @imouniroy

मौनी ने आगे कहा कि, 'लोग ये देखें कि मैंने मेहनत की है और 100% दिया है. अगर ऑडियंस को अच्छा लगे और वो कनेक्ट कर पाएं, वही मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम है.'

Photo: Instagram @imouniroy