31 December 2022 सोर्स- इंस्टाग्राम

इन हसीनाओं को किया गया स्किन-शेम, बुलाया गया- हड्डियों का ढांचा

सेलिब्रिटीज को अक्सर ही फैट शेम होते देखा है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें स्किन शेम किया गया है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

मौनी रॉय से लेकर अनेरी विजान, मंदाना करीमी और अनन्या पांडे तक का नाम शामिल है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

हाल ही में मौनी रॉय ने ब्लैक बिकिनी में एक फोटो शेयर की, जिसे देखकर यूजर्स ने उन्हें 'हड्डियों का ढांचा' कहा.

सोर्स- इंस्टाग्राम

तेजस्वी प्रकाश को भी कई बार फेस और वेट शेम किया गया है. बॉडी को लेकर भी क्रिटिसिज्म झेला है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

अनन्या पांडे ने भी कुछ इंटरव्यूज में बताया कि किस तरह लोगों ने उनकी बॉडी का मजाक उड़ाया. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

'अनुपमा' फेम अनेरी ने एक बार बिकिनी पहनी थी, जिसमें देखकर लोगों ने कहा- रिवीलिंग कपड़े मत पहना करो, कंकाल जैसी दिखती हो.

सोर्स- इंस्टाग्राम

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी किसी परिचय की मोहताज नहीं. इन्हें भी यूजर्स 'पतली', 'डंडी', 'हड्डियों का ढांचा' कह चुके हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

'बिग बॉस' फेम मंदाना करीमी भी बची नहीं हैं. वजन कम करने को लेकर मंदाना को लोगों ने कई बार स्किन-शेम किया है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

देखा जाए तो इस तरह किसी को भी स्किन-शेम या फैट-शेम करना गलत है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम