30 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बीते काफी वक्त से मौनी रॉय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वजह है उनका चेहरा. माना जा रहा है कि एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. साथ ही उनका बोटॉक्स खराब होने के कयास भी लग रहे हैं.
इसकी शुरुआत मौनी रॉय की नई फिल्म 'भूतनी' के ट्रेलर लॉन्च से हुई थी. इवेंट में एक्ट्रेस साड़ी और झुमके पहने पहुंचीं. सभी का ध्यान मौनी के माथे पर था, जिसपर अजीब-सी सिलवटें नजर आईं.
एक्ट्रेस का बदला लुक देख तमाम यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि मौनी का चेहरे पर करवाया बोटॉक्स खराब हो गया है. साथ ही कुछ ने माना कि उन्होंने चेहरे पर कुछ तो करवाया है.
इस इवेंट के ठीक बाद मौनी रॉय को बदले हुए हेयरस्टाइल में देखा गया. तब यूजर्स ने एक्ट्रेस को ये कहकर ट्रोल किया कि वो अपनी खराब हुई सर्जरी को छुपाने की कोशिश कर रही हैं.
अब मौनी ने इन सभी कयासों और ट्रोलिंग का जवाब दिया है. जूम संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस से फीमेल एक्टर्स के लुक को जज किए जाने और फैशन चॉइस पर उठने वाले सवालों के बारे में पूछा गया.
इसपर मौनी ने कहा, 'शुरुआत में जब मैं वो कमेंट्स पढ़ती थी... और आज भी जब पढ़ती हूं, आप अपने एआई से बने वीडियो देखते हो, तो आपको अजीब लगता है. आपको लगता है कि ये आप ही हो न?'
'सोचो आपको कैसा लगेगा जब आप किसी और को देख रहे हों. जब मैं अपना खराब किया हुआ चेहरा दूसरों के शरीर पर लगाया हुआ देखती हूं तो मुझे घिन आती है.'
'तो कभी-कभी आपको लगता है कि ये लोग क्या कर रहे हैं. ये सब करके वो क्या पाना चाहते हैं? इनका मकसद क्या है? क्योंकि जो भी आपको मिल रहा है वो लोगों की बद्दुआ और नफरत है. और कोई भी ऐसा करने वालों को अच्छा नहीं कहेगा.'
मौनी ने कहा कि खुद के लिए आने वाले हेट कमेंट्स से अब वो अलग तरह से डील करती हैं. वो बोलीं, 'शुरुआत में अगर मैं इंस्टाग्राम पर जाती थी और मुझे नफरत मिलती थी, तो मैं उन लोगों की प्रोफाइल पर जाकर उन्हें ब्लॉक करती थी.'
'लेकिन अब मुझे उनपर दया आती है. मतलब मुझे लगता है कि आपको ऐसे लोगों के लिए दुआ करनी चाहिए. ये सब भूतिया लोग, जो स्क्रीन्स के पीछे छिपकर ये सारी बकवास लाइक्स के लिए लिख रहे हैं.'