14 APR 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने फेशियल चेंजिस को लेकर खूब चर्चा में हैं. हाल ही में उनके अपीयरेंस को देख यूजर्स को थोड़ा अजीब लगा.
उन्हें ये कहकर खूब ट्रोल किया गया कि मौनी ने अपने माथे को छोटा करवाया है. एक्ट्रेस ने फिर एक बार कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है.
मौनी ने फाइनली इन अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है. मौनी ने अपनी आने वाली फिल्म द भूतनी के प्रमोशनल इवेंट पर इसे गलत बताया है.
ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए मौनी ने कहा- कुछ नहीं, देखती ही नहीं. हर एक को अपना काम करने दो.
मैं इस तरह के कमेंट्स पर ध्यान ही नहीं देती हूं. अगर आप स्क्रीन के पीछे छिपकर किसी को कुछ भी कहोगे, और इसमें आपको खुशी मिलती है तो ठीक है.
मौनी के चेहरे में बीते कई सालों में कई बदलाव आए हैं. अक्सर कहा जाता है कि वो कॉस्मेटिक सर्जरी कराती हैं, लेकिन मौनी ने कभी इनपर खुलकर बात नहीं की है.
बता दें, द भूतनी में मौनी के साथ संजय दत्त और पलक तिवारी भी हैं. वो इससे पहले वेदा में नजर आई थीं.