फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
17 नवंबर 2022
डीप नेक फ्रॉक में 'नागिन' का सेन्शुअस अंदाज, फैंस क्लीन बोल्ड
टीवी की 'नागिन' से फेमस मौनी रॉय की अदाओं का हर कोई दीवाना है.
मौनी सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी सिजलिंग लुक्स वाली तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
हाल ही में मौनी ने कुछ तस्वीरें अपलोड की, जिस देख फैंस क्लीन बोल्ड हो गए.
मौनी डीप नेक वाली ब्लैक कलर की मिनी फ्रॉक में बेहद अमेजिंग लग रही थीं.
एक्ट्रेस का हर एक पोज काफी सेन्शुअस और टेम्प्रेचर हाई करने वाला था.
न्यूट्रल टोन के टच वाले मेकअप में मौनी अपने घर पर बैठीं काफी एलिगेंट लग रही हैं.
मौनी अपनी एक्टिंग से तो लोगों को अमेज करती ही हैं, वहीं इन फोटोज से फैंस के दिल में तहलका मचा देती हैं.
मौनी हाल ही में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आई थीं.
आपको मौनी का ये दिलकश अंदाज कैसा लगा हमें जरूर बताइएगा.
ये भी देखें
आम्रपाली संग की सीक्रेट सेकेंड वेडिंग, क्यों कुबूल कर मुकरे निरहुआ? मचा हंगामा
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
Oops मोमेंट पर ट्रोल हुईं मशहूर एक्ट्रेस, सफाई में बोलीं- ‘अल्लाह कसम मैंने...’
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां