By: Pooja Saha
Pic Credit: imouniroy instagram
28th September 2021
आज 28 सितंबर को मौनी रॉय का जन्मदिन है.
मौनी बहुत जोरों-शोरों से पूल साइड अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
बर्थडे एंजॉय करते हुए मौनी ने बिकिनी में भी वीडियो शेयर किया है.
मौनी को बर्थडे पर कई स्टार्स और फैंस के विशेज मिले.
हाथ में चॉकलेट केक लिए मौनी काफी खुश नजर आ रही हैं.
बिकिनी में पूल में डांस करतीं मौनी काफी स्टनिंग लग रही हैं.
मौनी के बर्थडे केक का बॉक्स भी रील जैसा डिजाइन था.
बर्थडे वेन्यू की इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसे कितने सुंदर तरीके से इसे सजाया गया है.