दीपिका पादुकोण से अथिया शेट्टी तक, बेबी संग पहला मदर्स डे मना रहीं ये हसीनाएं

11 May 2025

Credit: INSTAGRAM

मां अपने बच्चे के हर दुख-दुख में खड़ी रहती है. उन्हें हर चीज से प्रोटेक्ट करती है. मां और बच्चे का रिश्ता सबसे अटूट होता है. इसलिए हर मां और बच्चे के लिए मदर्स डे का दिन काफी खास होता है.

हाल ही में मां बनीं ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो इस साल पहली बार अपने बेबी संग मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं...

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह ने 8 सितंबर 2024 को अपनी बेटी दुआ का वेलकम किया था. एक इवेंट में दीपिका ने शेयर किया था कि मां बनने से उनकी जिंदगी बदल गई.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने जुलाई 2024 में अभिनेता पति अली फजल के साथ अपनी बेटी जुनेरा इदा फजल का वेलकम किया था. मां के रूप में उनका ये पहला मदर्स-डे हैं.

डिजानर मसाबा गुप्ता ने 11 अक्टूबर 2024 को पति सत्यदीप मिश्रा के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. ये उनका पहला मदर्स-डे हैं. हाल ही में उन्हें केसरी चैप्टर 2 के एक गाने में देखा गया था.

एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने दिसंबर 2024 में अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया था. मां के रूप में वो अपना मदर्स-डे मना रही हैं.

वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून 2024 को अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया था. दोनों की शादी 2021 में हुई थी. नताशा अपना पहला मदर्स-डे सेलिब्रेट कर रही हैं.

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल ने मार्च 2025 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. नई मां बनीं एक्ट्रेस 11 मई को अपना पहला मदर्स डे मना रही हैं. 

इन सब के बीच एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा 2025 में अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था.