image

मां की जिद पर गोविंदा संग स्टेप्स करने को मजबूर हो गई थीं करिश्मा, लगी चोट, बहा खून!

AT SVG latest 1

25 MAR 2025

Credit: Instagram

image

करिश्मा कपूर 90s की सुपरहिट हीरोइन हैं. लेकिन एक्ट्रेस के करियर में उनकी मां का बड़ा रोल है, उन्होंने बेटी के लिए कई छोटे-बड़े फैसले लिए हैं. 

मां की वजह से करिश्मा को लगी चोट

image

लेकिन एक बार ऐसे ही एक फैसले की वजह से करिश्मा को खून बहाना पड़ गया था. वो चोटिल हो गई थीं. 

KARISMA KAPOOR 13

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बताया कि करिश्मा कूली नंबर वन के गाने हुस्न है सुहाना की शूटिंग के दौरान मां की जिद के आगे झुकने पर मजबूर हो गई थीं. 

KARISMA KAPOOR 7

दरअसल, इस गाने का हुक स्टेप गोविंदा को अकेले करना था लेकिन बबीता की जिद की वजह से करिश्मा भी वो कर पाईं और वो गाना आइकॉनिक हो गया. 

KARISMA KAPOOR 9

गणेश बोले- उस पल गोविंदा जी का सोलो होना था, लेकिन बबीता जी ने बीच में आकर कहा, 'वो अकेले क्यों कर रहे हैं?' मैंने समझाया, 'करिश्मा ने शॉर्ट्स पहने हैं; ये घुटनों का मूवमेंट है.' 

kareena kapoor randhir kapoor babita karisma kapoor

उन्होंने जोर देकर कहा, 'वो करेगी. उसे दिखाओ, उससे करवाओ.' दुर्भाग्य से, डांस स्टेप के कारण करिश्मा को बहुत चोट लग गई, जिससे पूरा सेट चिंता में पड़ गया. 

karisma on comeback after motherhood

गणेश ने आगे बताया कि शूटिंग के दौरान उनके घुटने छिल गए थे. "मैं इतना डर ​​गया था कि मैंने अपने असिस्टेंट को ये मूव करने को कहा और बेचारी करिश्मा मना नहीं कर सकीं. 

karisma kapoor 7

उन्होंने वही शॉर्ट्स पहनकर ये किया, और गाने के बाद, आप देख सकते थे कि उसके घुटने छिल गए थे. गोविंदा ने तो अपनी पैंट के नीचे पैड पहने थे, लेकिन करिश्मा के पास कोई सुरक्षा नहीं थी.

karisma kapoor 13

हालांकि गणेश ने ये भी कहा कि बबीता जी की इसी समझ की वजह से करिश्मा और यहां तक कि करीना भी आज इतनी सक्सेसफुल हैं. दोनों बहुत हार्ड वर्किंग हैं.