'एक्स-बॉयफ्रेंड' संग एक्ट्रेस ने की सगाई, कॉलेज में हुआ था प्यार, फ्लॉन्ट की रिंग

17 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गुडन्यूज! यूट्यूबर से एक्ट्रेस बनीं 30 साल की प्राजक्ता कोली ने सगाई कर ली है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी. 

प्राजक्ता ने की सगाई

प्राजक्ता ने बड़े ही यूनिक तरीके से अपनी एंगेजमेंट की खबर अनाउंस की और रिंग को फ्लॉन्ट किया. दोनों बेहद खुश लग रहे हैं.

एक्ट्रेस ने लिखा- वृशांक अब मेरा एक्स-बॉयफ्रेंड है. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि उनका ब्रेकअप हो गया है. 

क्योंकि अब दोनों की सगाई हो गई है, तो दोनों मंगेतर हो चुके हैं. प्राजक्ता के इस सेंस ऑफ ह्यूमर का ही हर कोई कायल हो जाता है. 

प्राजक्ता के इस पोस्ट पर अनिल कपूर, मनीष पॉल, वरुण धवन, सुनील शेट्टी, डॉली सिंह, भूमि पेडनेकर, भारती सिंह सभी ने बधाई दी है.

साथ ही मनीष पॉल ने ह्यूमर एड करते हुए लिखा- अब उसका पासपोर्ट वापस कर दो. इस कमेंट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

प्राजक्ता के होने वाले पति वृशांक खनल पेशे से एक वकील हैं. दोनों कॉलेज के दिनों से एक दूसरे से प्यार करते हैं. 

प्राजक्ता भारत की सबसे पॉपुलर महिला यूट्यूबर हैं. उनके चैनल मोस्टली सेन (Mostly Sane) के कुल 68 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.

प्राजक्ता अब एक्टिंग की दुनिया का भी जाना माना नाम हैं. वो हाल ही में करण जौहर की जुगजुग जियो में वरुण धवन की बहन का रोल करती दिखी थीं. उनके कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स लाइन अप हैं.