Bisexual हैं बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट!

By: Pooja Saha Pic Credit: moosejattana instagram 13th August 2021

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट यूट्यूबर मूस जट्टाना सुर्खियां बटोर रही हैं. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मूस जट्टाना ने शो में कंफेस किया है कि वह बाइसेक्शुअल हैं. 

वह लड़कों के प्रति ज्यादा अट्रैक्टेड फील करती हैं, लेकिन लड़कियों के साथ भी उनका कनेक्शन जरूरी है. 

मूस बिग बॉस के घर में निशांत भट्ट की कनेक्शन बनकर गई हैं, लेकिन वह सबसे अच्छा बॉन्ड प्रतीक के साथ शेयर करती हैं.

मूस जट्टाना का असली नाम मुस्कान जट्टाना है. वह 20 साल की हैं.

मुस्कान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ब्‍लॉगर हैं. 

मूस महिलाओं के सपोर्ट में अपनी आवाज बुलंद करती हैं. वह पंजाब के मोहाली की रहने वाली हैं. 

मुस्‍कान, सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बड़ी फैन हैं और माना जाता है कि उन्हीं की वजह से वह मुस्कान से मूस बन गई हैं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...