फाड़ा राकेश रोशन का कार्ड, बनती सलमान की हीरोइन, एक गलती ने बर्बाद किया एक्ट्रेस का करियर

फोटोज- इंस्टाग्राम

 14 July 2023

साल 1995 में फिल्म 'सुरक्षा' से डेब्यू करने वालीं मोनिका बेदी ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. 

बर्बाद हुआ मोनिका का करियर

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि सुभाष घई की होली पार्टी में उनकी मुलाकात राकेश रोशन से हुई थी.

मोनिका ने कहा- पार्टी में राकेश मेरे पास आए. मैं जानती थी कि वह एक एक्टर हैं. मैंने उनकी फिल्में देखी थीं.

"पर मैं यह नहीं जानती थी कि वह फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं. वह मेरे पास आए. थोड़ी बात की और मुझे अपना विजिटिंग कार्ड दिया."

"कहा कि कल मेरे से मिलने आना. मुझे लगा कि यह खुद एक्टर हैं मुझे क्यों मिलने के लिए बुला रहे हैं. मुझे डाउट हुआ."

"ऐसे में मैंने उनका दिया कार्ड फाड़कर फेंक दिया.कुछ महीनों बाद मेरे मैनेजर ने मेरे से पूछा कि तुम क्यों उनसे मिलने नहीं गई थीं?"

"वह तुम्हें फिल्म 'करण अर्जुन' के लिए बुला रहे थे. ममता कुलकर्णी वाला रोल तुम्हें ऑफर करने वाले थे जो सलमान खान के साथ था."

बता दें कि मोनिका को मनोज कुमार लॉन्च करने वाले थे, पर जो फिल्म वह बना रहे थे, वह आजतक नहीं बन पाई.

डेढ़ साल तक मोनिका को काम नहीं मिल पाया था. पर बाद में उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में कीं.