अंडरवर्ल्ड डॉन संग अफेयर के बाद बर्बाद हुई जिंदगी, छिना काम, एक्ट्रेस बोलीं- कई रुकावटें...

18 jULY 2023

PC: Instagram

मोनिका बेदी एक समय पर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक थीं. लेकिन उनके चर्चे फिल्मों की वजह से कम और अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम संग अफेयर की वजह से ज्यादा होते थे. 

मोनिका बेदी ने बयां किया दर्द

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम संग नाम जुड़ने के बाद मोनिका बेदी का करियर बर्बाद हो गया. उन्हें कई साल तक जेल में भी रहना पड़ा. अब सिद्धार्थ कन्न संग नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया है.

मोनिका ने कहा कि गैंगस्टर अबू सलेम संग नाम जुड़ने के बाद कई फिल्ममेकर उनके साथ काम करने से डरते थे. उनकी जिंदगी मुश्किलों से भर गई थी. उन्हें कोई घर नहीं देता था. कोई उनके साथ रिलेशनशिप में नहीं आना चाहता था.

मोनिका से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आज भी उन्हें उनके पास्ट के आधार पर जज किया जाता है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मैं अब बिल्कुल भी परवाह नहीं करती हूं और ये बेस्ट चीज है, जो मेरी लाइफ में हुई है. मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ, लेकिन सच यही है कि मैं अब किसी की परवाह नहीं करती.  

'पहले अपने बारे में वीडियोज देखकर मैं उदास हो जाती थी, क्योंकि लोग मेरे बारे में भद्दी बातें करते थे. इन सबका मुझपर काफी खराब असर पड़ता था. मैं यही सोचती थी कि कब तक मुझे लोगों को अपने बारे में सफाई देनी पड़ेगी. लेकिन अब मैं इस फेज से बाहर आ चुकी हूं. मुझे अब लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता है.'

एक्ट्रेस ने कुबूल किया कि उनके अतीत की वजह से आज भी उनके फ्यूचर पर असर पड़ रहा है.  मोनिका ने कहा- हां मेरे पास्ट की वजह से मेरी जिंदगी में काफी रुकावटें आती हैं. मुझे लगता है कि मेरे पास्ट की वजह से लोग मेरे साथ काम करने से कतराते हैं.

हालांकि, जिन लोगों ने मेरे साथ पहले भी काम किया है उन्हें कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि वो जानते हैं कि मैं काम को लेकर काफी प्रोफेशनल हूं. लेकिन जिन्होंने मेरे साथ काम नहीं किया है उनके दिल में अभी भी हिचक है. मुझे नहीं पता कि इसे कैसे दूर करूं.

मोनिका ने कहा कि उनके पास्ट की वजह से सिर्फ उनका करियर ही बर्बाद नहीं हुआ, बल्कि उनकी डेटिंग लाइफ भी खराब हो गई है.

मोनिका की बात करें तो वो फिल्मों के अलावा बिग बॉस और झलक दिखलाजा जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने टीवी सीरियल सरस्वतीचंद्र में भी काम किया था. हालांकि, वो लंबे समय से स्क्रीन से गायब है.