मोनालिसा ने शेयर की फोटो, कहा- हैलो अक्टूबर 

By: Pooja Saha Pic Credit: aslimonalisa instagram 1st October 2021

मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार हैं. 

मोनालिसा इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए-दिन फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में मोनालिसा ने मालदीव वेकेशन की एक फोटो शेयर कर अक्टूबर का वेलकम किया है. उन्होंने New Month, New Beginning, New Focus, New Start…  जैसे कई टैग्स लिखे हैं.

इससे पहले भी मोनालिसा ने मालदीव से बीच साइड की कई फोटोज शेयर की हैं.

मोनालिसा ने ब्लू मोनोकिनी के ऊपर श्रग डाल रखा है.

मोनालिसा का हर लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया!

मोनालिसा ने बीच साइड क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में भी फोटोशूट कराया था. 

मोनालिसा का मालदीव वेकेशन उनके लिए बेहद यादगार रहा.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...