सोशल मीडिया पर मोनालिसा बेहद पॉपुलर चेहरा है.
Pic credit: aslimonalisaवह दर्शकों के साथ आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं.
Pic credit: aslimonalisaएक बार फिर मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है.
Pic credit: aslimonalisaहीरोपंती 2 के गाने पर डांस करते हुए मोनालिसा का स्टाइल भी हीरोपंती वाला नजर आया.
Video credit: aslimonalisamonalisa
मोनालिसा इस दौरान ऑरेंज क्रॉप टॉप और ब्लैक डेनिम जींस के साथ कर्ली बालों में पोनी बनाएं नजर आ रही हैं.
Pic credit: aslimonalisaमिनिमल मेकअप में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत तो लग ही रही हैं.
Pic credit: aslimonalisaवीडियो शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा- आज के स्पेशल दिन पर...
Pic credit: aslimonalisaइसी के साथ मोनालिसा ने अपने दर्शकों को ईद की मुबारकबाद भी दी.