भोजपुरी एक्ट्रेस का वेस्टर्न लुक है हिट, उम्र का नहीं होगा अंदाजा
पहले के मुकाबले अब भोजपुरी एक्ट्रेसेज अपने लुक पर काफी फोकस करने लगी हैं. वेस्टर्न ड्रेस में कुछ एक्ट्रेसेज की उम्र का अंदाजा मुश्किल होता है.
आम्रपाली दुबे 35 साल की हैं और इंडियन आउटफिट में खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन वेस्टर्न ड्रेस में भी वो कमाल लगती हैं.
रानी चटर्जी को देख कर मन में बस यही ख्याल आता है कि कोई 42 साल की उम्र में इतना ग्लैमरस कैसे दिख सकता है.
अक्षरा सिंह महज 29 साल की हैं और वो कुछ भी पहने, कायामत ढाती दिखती हैं.
काजल राघवानी वेस्टर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट दोनों में काफी स्टाइलिश लगती हैं. काजल 32 साल की हैं.
मोनालिसा भोजपुरी की स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जिन पर हर कोई फिदा दिखता है.
एक वक्त पर श्वेता तिवारी भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम थीं, 42 साल की उम्र में श्वेता काफी यंग दिखती हैं.
संभावना सेठ 41 साल की हैं और वेस्टर्न आउटफिट में वो किलर अदाएं देती दिखती हैं.
ये भोजपुरी एक्ट्रेसेज अपनी फिटनेस से लोगों को मोटिवेट करती हैं. इनमें से आपकी फेवरेट कौन है?