25 october 2022 Source - Instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस का वेस्टर्न लुक है हिट, उम्र का नहीं होगा अंदाजा

पहले के मुकाबले अब भोजपुरी एक्ट्रेसेज अपने लुक पर काफी फोकस करने लगी हैं. वेस्टर्न ड्रेस में कुछ एक्ट्रेसेज की उम्र का अंदाजा मुश्किल होता है. 

Source - Instagram

आम्रपाली दुबे 35 साल की हैं और इंडियन आउटफिट में खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन वेस्टर्न ड्रेस में भी वो कमाल लगती हैं. 

Source - Instagram

रानी चटर्जी को देख कर मन में बस यही ख्याल आता है कि कोई 42 साल की उम्र में इतना ग्लैमरस कैसे दिख सकता है. 

Source - Instagram

अक्षरा सिंह महज 29 साल की हैं और वो कुछ भी पहने, कायामत ढाती दिखती हैं. 

Source - Instagram

काजल राघवानी वेस्टर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट दोनों में काफी स्टाइलिश लगती हैं. काजल 32 साल की हैं. 

Source - Instagram

मोनालिसा भोजपुरी की स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जिन पर हर कोई फिदा दिखता है. 

Source - Instagram

एक वक्त पर श्वेता तिवारी भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम थीं, 42 साल की उम्र में श्वेता काफी यंग दिखती हैं. 

Source - Instagram

संभावना सेठ 41 साल की हैं और वेस्टर्न आउटफिट में वो किलर अदाएं देती दिखती हैं. 

Source - Instagram

ये भोजपुरी एक्ट्रेसेज अपनी फिटनेस से लोगों को मोटिवेट करती हैं. इनमें से आपकी फेवरेट कौन है?

Source - Instagram