भोजपुरी एक्ट्रेसेस के बोल्ड अंदाज को फैन्स बहुत पसंद करते हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री का क्रेज फैन्स के बीच तेजी से बढ़ रहा है. कई भोजपुरी एक्ट्रेसेस पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड डीवाज को टक्कर देती हैं.
Pic credit: kajalraghwaniभोजपुरी इंड्स्ट्री में कई ऐसी सिजलिंग एक्ट्रेसेस हैं, जो अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
Pic credit: aslimonalisaकई भोजपुरी एक्ट्रेसेस स्क्रीन पर अपने को-स्टार संग इंटीमेट सीन्स करते हुए भी नजर आ चुकी हैं.
Pic credit: singhaksharaभोजपुरी सिनेमा में मोनालिसा को उनके बोल्ड फिगर और दिलकश अंदाज के लिए जाना जाता है.
Pic credit: aslimonalisaफिल्म 'सरकार राज' में मोनालिसा के बोल्ड सीन्स आज भी दर्शकों को याद हैं. मोनालिसा कई आइटम सॉन्ग्स में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.
Pic credit: aslimonalisaअक्षरा बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आई थीं. वे भोजपुरी सिनेमा की एक बड़ी एक्ट्रेस हैं.
Pic credit: singhaksharaअक्षरा सिंह आई लव यू सॉन्ग में खेसारी लाल यादव के साथ स्क्रीन पर काफी बोल्ड सीन्स दे चुकी हैं. अक्षरा भोजपुरी सिनेमा में काफी पसंद किया जाता है.
रानी चटर्जी कई हिट भोजपुरी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग और दिलकश अदाओं से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं.
Pic credit: ranichatterjeeofficialरानी चटर्जी ने फिल्म 'जानम' में खेसारी लाल यादव के साथ स्क्रीन पर हॉट सीन्स किए थे, जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
Pic credit: ranichatterjeeofficial
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल रघवानी सॉन्ग Mai Re Bathata Kamariya में फेमस एक्टर निरहुआ के साथ बोल्ड सीन्स दे चुकी हैं.
यह गाना फिल्म पटना से पाकिस्तान का है. इस गाने में काजल रघवानी के बोल्ड अंदाज को जिसने भी देखा, वो बस देखता ही रह गया.