40 की उम्र में मोनालिसा का ग्लैमरस लुक, देखकर 'सौतन' को होगी जलन!

18 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भोजपुरी सिनेमा की क्वीन मोनालिसा इन दिनों एकता कपूर के शो बेकाबू में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आ रही हैं. शो में उनके किरदार का नाम यामिनी रायचंद है. 

 मोनालिसा का ग्लैमरस लुक

एक्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस इंटरनेट की दुनिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं. इसलिए फोटोज और वीडियोज शेयर करके फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. 

इस दफा उन्होंने मोनोकनी में तस्वीर शेयर करके अपने चाहने वालों का दिल धड़का दिया है.

Beach पर एक्ट्रेस मोनोकनी में किलर लुक देती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वो अपने हॉलीडे को काफी मिस कर रहीं हैं. 

मोनालिसा की फोटोज पर फैंस भर-भर कर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, हाय गर्मी. दूसरे ने लिखा, Uff... ये अदा. 

कई सारे फैंस ऐसे हैं, जो लिख रहे हैं कि एक्ट्रेस ने गर्मी में ऐसी फोटोज पोस्ट करके और गर्मी बढ़ा दी है. 

एक फैन ने ये भी लिखा कि मोनालिसा का ये रूप देखकर इनकी सौतन को जलन होगी. असल में कुछ वक्त पहले मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह और अक्षरा सिंह ने एक फोटो शेयर की थी. 

तस्वीर में अक्षरा और विक्रांत शादीशुदा जोड़े के तौर पर नजर आए थे. हालांकि, ये उनकी फिल्म के सेट की फोटो थी, जो काफी शेयर की जा रही थी. 

वैसे मोनालिसा का ये रूप देखकर उनकी ऑन स्क्रीन सौतन को थोड़ी जलन तो हुई होगी?