भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा को एक्टिंग-डांसिंग के आलावा, घूमने फिरने का भी काफी शौक है.
मोनालिसा के सोशल मीडिया अकाउंट पर आप उनके वीकेंड की कई तस्वीरें, वीडियो देख सकते हैं.
मालदीव्स से लेकर मुंबई तक मोनालिसा को घूमना, एक्सप्लोर करना बेहद पसंद है.
मोनालिसा अक्सर अपने पति विक्रांत के साथ मौज-मस्ती करती नजर आती हैं.
अब मोनालिसा जल्द ही गोवा में नजर आने वाली हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए मोनालिसा ने बताया कि वह छुट्टियां मनाने गोवा जा रही हैं.
तस्वीरों में मोनालिसा ब्राउन प्लाजो, टॉप के साथ व्हाइट शूज पहने नजर आ रही हैं.
पोस्ट के साथ मोनालिसा ने लिखा Udaan ✈️… To Our All Time Favourite Place “GOA”… #travel #diaries #goa #ootd.
अब फैंस को यकीनन मोनालिसा की गोवा फोटोज का बेसब्री से इंतजार है.