भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार कलाकार हैं मोनालिसा.
मोनालिसा न केवल भोजपुरी बल्कि हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काफी फेमस हैं.
मोनालिसा ने हाल ही में फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है: ऑन स्क्रीन दुश्मन और ऑफ स्क्रीन दोस्त.
बता दें कि मोनालिसा के साथ ये हर्ष राजपूत हैं जिन्होंने स्टार प्लस के शो नजर सीजन 1 में मोनालिसा (डायन मोहना) के दुश्मन अंश का किरदार निभाया था.
10 अक्टूबर से स्टार प्लस पर रात 9 बजे अनकही दास्तान शो शुरू हो रहा है जिसमें एक बार फिर मोनालिसा और हर्ष की जोड़ी नजर आएगी.
मोनालिसा इससे पहले भी अपने इस शो 'अनकही दास्तान' को देखने के लिए फैंस को अलर्ट कर चुकी हैं.
मोनालिसा ने डायन लुक में हिना खान पर फिल्माया गया गाना 'मैं भी बर्बाद' पर एक्ट कर यह वीडियो शेयर किया था.
हर्ष और मोनालिसा रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने गणेश चतुर्थी भी एकसाथ मनाई थी.
बता दें कि हर्ष राजपूत ने स्टारप्लस पर धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
हर्ष राजपूत अब तक कई फेमस शो में काम अर चुके हैं.