मोनालिसा अगस्त में अपने पति विक्रांत संग मालदीव गईं थीं.
मोनालिसा ने वहां जमकर मस्ती की और इंस्टा पर अपने फोटोज और वीडियो भी शेयर किए.
मोनालिसा ने एक बार फिर मालदीव टूर की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
मालदीव में बिताए गए पलों को मोनालिसा मिस कर रही हैं.
मोनालिसा का मालदीव वेकेशन उनके लिए बहुत यादगार रहा.
मालदीव में मोनालिसा ने पूल में ब्रेकफास्ट भी एंजॉय किया था.
बीच साइड मस्ती की फोटोज भी मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.
मालदीव से वीडियो शेयर कर मोनालिसा ने लिखा था कि वे काफी टाइम बाद पार्टी कर रही हैं.
मोनालिसा के मालदीव वेकेशन की तस्वीरों की उनके फैंस ने भी बहुत पसंद किया और खूब कमेंट्स किए.