भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की तगड़ी फैन फॉलोइंग से हर कोई वाकिफ है.
मोनालिसा आए दिन अलग-अलग लुक में तस्वीरें शेयर कर अपनी फैन फॉलोइंग बरकरार रखती हैं.
मोनालिसा अपनी एक्टिंग, डांस के अलावा अपनी तस्वीरें, वीडियोज को लेकर भी चर्चा में बनीं रहती हैं.
अब मोनालिसा ने अपना रेट्रो लुक दिखाकर फैंस को फिर दीवाना बना लिया है.
ब्लैक एंड व्हाइट पोलका डॉट्स गाउन पहनकर मोनालिसा ने वीडियो शेयर किया है.
मोनालिसा के गाउन को फुल स्लीव, बिग कॉलर, पोल्का डाट प्रिंट और व्हाइट बेल्ट देकर रेट्रो लुक दिया गया है.
वीडियो में मोनालिसा अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करती हुईं घूमती नजर आ रही हैं.
हमेशा की तरह फैंस को मानालिसा का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है, फैंस उन्हें ऑसम, स्वीट बता रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-Retro #love ❤️… And my love for #polkadots.