28 March, 2022

प्यार भी, तकरार भी...मोनालिसा ने शेयर किया कपल लव

मोनालिसा अपने पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ से जुड़े वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह पति विक्रम सिंह राजपूत को तंग करती दिख रही हैं.

Pic credit: aslimonalisa

वीडियो में देख सकते हैं कि मोनालिसा पति विक्रांत के साथ काउच पर बैठी हुई हैं. दोनों खूब मस्ती कर रहे हैं.

Video credit: aslimonalisa

मोनालिसा बार-बार विक्रांत के करीब आने की कोशिश कर रही हैं और विक्रांत उन्हें धक्का मार रहे हैं.

Video credit: aslimonalisa

 एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्यार भी तुझसे...तकरार भी तुझसे...'

Pic credit: aslimonalisa

इन दिनों मोनालिसा टीवी शो 'स्मार्ट' जोड़ी में पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ रही हैं.

Pic credit: aslimonalisa

वह 'नमक इश्क का' और 'नजर' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.

Pic credit: aslimonalisa

इसके अलावा वह 'बिग बॉस' 10  का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

Pic credit: aslimonalisa
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More