मोनालिसा का रॉयल लुक

By: Pooja Saha Pic Credit: aslimonalisa instagram 30th July 2021

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का ये ग्लैमरस रॉयल लुक देखते ही बनता है.

पर्पल हेवी जरी बॉर्डर वाली साड़ी में मोनालिसा किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं.

मोनालिसा ने जिस तरह से इतनी हेवी ज्वैलरी को कैरी किया है वो काबिले तारीफ है.

सावन के इस गाने पर साड़ी में थिरकतीं मोनालिसा बहुत ही शानदार लग रही हैं

माथे पर बड़ी लाल बिंदी और ब्लू हेवी साड़ी में मोनालिसा बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

हाथों में ब्लू चूड़ियां, गोल्डन कंगन और साथ ही गले में लंबा हार मोनालिसा के लुक में चारचांद लगा रहा है.

मोनालिसा को डांस करना कितना पसंद है ये उनके चेहरे पर ही झलकता है. वो साड़ी में भी बहुत कम्फर्टेबल तरीके से डांस कर लेती हैं.

इस हेवी बनारसी साड़ी में भी मोनालिसा कहर ढा रही हैं.

हेवी नेक पीस, हेवी ईयर रिंग, बड़ी अंगूठी मोनालिसा की शान बढ़ा रहे हैं.

मोनालिसा ब्लैक लहंगे, माथे पर बड़ी बिंदी और नाक में नथनी में बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं.

मोनालिसा इस ऑरेंज और पिंक कॉम्बिनेशन के लहंगे में भी लाजवाब लग रही हैं. लहंगे के साथ गले में पहना हार भी काफी जंच रहा है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...