भोजपुरी क्वीन मोनालिसा के पीछे फैंस की दीवानगी देखते बनती है.
फैंस मोनालिसा की हर तस्वीरें, वीडियोज पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं.
मोनालिसा भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं होने देतीं.
अपने इंस्टाग्राम के जरिए मोनालिसा तस्वीरें, वीडियो शेयर कर फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं.
हाल ही में मोनालिसा ने रेड कार्पेट पर शानदार वॉक करते हुए वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में मोनालिसा रेड शॉर्ट ड्रेस पहने काफी गॉर्जियस लग रही हैं.
वीडियो पर मोनालिसा को फैंस से ढेरों प्यार भरे कमेंट मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नजर ना लगे, वहीं दूसरे ने एक्ट्रेस को ब्यूटी क्वीन बताया.
मोनालिसा ने ये वीडियो उनकी अपकमिंग सीरीज धप्पा की प्रेस रिलीज के दौरान शूट किया है.
वीडियो शेयर कर मोनालिसा ने लिखा- '❤️❤️❤️❤️…. Red Carpet Walks'.