मोनालिसा अक्सर अपनी पूल साइड फोटोज शेयर करती रहती हैं.
फैंस उनकी इन फोटोज को बहुत पसंद भी करते हैं. आइए देखते हैं...
ब्लैक बिकनी में पूल साइड बैठीं मोनालिसा की तस्वीर उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है.
ब्लू जंपसूट में थिरकती मोनालिसा बहुत एक्टिव और खुश नजर आ रही हैं.
मोनालिसा इस रेड मोनोकिनि में बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं.
मोनालिसा का ब्लू ड्रेस में पूल साइड फोटो भी फैंस को बहुत पसंद आया.
सुबह-सुबह व्हाइट टी-शर्ट, डेनिम स्कर्ट और व्हाइट शूज में मोनालिसा का ये डांसिंग अंदाज फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ब्लैक मिनोकिनि और हेयर बन में मोनालिसा का पूल साइड अंदाज बहुत अच्छा लग रहा है.
मोनालिसा ब्लैक बिकनी में पूल में तैरती दिख रही हैं.
इसमें आंखें ब्लिंक करना और अलग-अलग तरह के मुंह बनाती नजर आ रही हैं मोनालिसा.
मोनालिसा का ऑफ व्हाइट प्रिंटेड बिकनी में बैक लुक काफी अच्छा लग रहा है.
मोनालिसा ने सुबह-सुबह पिंक सूट में भी पूल साइड फोटो शूट करवाया.
पूल साइड फोटो में सिर पर कैप और ट्रैक सूट में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं मोनालिसा.