6th August 2021 Pic Credit: aslimonalisa Instagram By: Ayushi Tyagi

मोनालिसा पर खूब जंचता है पिंक


भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा की खूबसूरती के लोग कायल हैं.


मोनालिसा ने पिंक साड़ी में फोटोशूट कराया है जिसे देखकर फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो गई है.


 वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही ड्रेसेज में   मोनालिसा बेहद खूबसूरत लगती हैं. 




मोनालिसा के चाहने वालों की कोई कमी नहीं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.





मोनालिसा ने पिंक शिफॉन साड़ी को फ्लोरल डीप नेक ब्लाउज और ब्लू चूड़ियों के साथ कैरी किया है.






मोनालिसा सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि डांस में भी माहिर हैं. वह आए दिन अपने डांस वीडियो शेयर करती हैं. 







पिंक गाउन और वेवी हेयर में मोनालिसा का ग्लैमरस लुक लोगों को इंस्पायर कर रहा है. 








कपड़ो के साथ-साथ मोनालिसा का ईयररिंग कलेक्शन भी काफी यूनिक है. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें