भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का फैशन सेंस है बेस्ट
Photo Credit- aslimonalisa Instagram
भोजपुरी फिल्मों की सबसे फेमस और चर्चित एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखती हैं.
मोनालिसा के 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यह अक्सर फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स देती हैं.
इन्हें इंडियन आउटफिट्स कैरी करना पसंद है. मोनालिसा आजकल वजन कम करने को लेकर चर्चाओं में हैं.
ऑरेंज बनारसी साड़ी के साथ मोनालिसा ने बालों को अच्छी तरह बांधा हुआ है.
हाफ प्लेन और हाफ जरी की पिंक साड़ी में मोनालिसा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
ब्लू शिमरी ब्लाउट के साथ मोनालिसा ने ब्राउन सैटिन साड़ी कैरी की है.
पीच कलर की प्रिंटेड लहंगा चोली में मोनालिसा का लुकल काफी सिंपल लग रहा है.
वेस्टर्न आउटफिट्स को भी मोनालिसा अच्छी तरह कैरी करती हैं. वर्साचे प्रिंट में सूट काफी जच रहा है.
सी ग्रीन क्रॉप टॉप और पैंट्स में मोनालिसा का लुक ग्लैमरस का तड़का लगा रहा है.
पीले रंग के पेपलम टॉप के साथ पैंट्स कैरी की हैं. मैचिंग हेयरबैंड लगाया है.
एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
हिंदू-इस्लाम, दोनों धर्म फॉलो करती है करोड़पति एक्ट्रेस, बोली- सबसे पहले मैं...
'अफवाह फैलाना बंद करो', अहान पांडे के सक्सेस पर सुनीता ने कसा था तंज? बोलीं- हाथ जोड़ती हूं...
26 साल की उम्र में तीसरी बार मां बनीं पाक एक्ट्रेस, 7 साल पहले हुई थी शादी
पॉपुलर शो Bigg Boss में क्यों लगा है एक्सट्रा G? ज्योतिष का है खास कनेक्शन