मोनालिसा ने पति को किया Liplock-मटकाई कमर, यूजर बोला- मुझे जलन हो रही
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने धमाकेदार अंदाज में नए साल का स्वागत किया.
मोनालिसा ने अपने डार्लिंग हबी संग नए साल का वेलकम किया और खूब जश्न मनाया.
एक्ट्रेस ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक फैंस संग भी शेयर की है.
नए साल के जश्न के मौके पर मोनालिस अपने पति संग रोमांटिक अंदाज में दिखीं.
मोनालिसा ने अपने हसबैंड को लिपलॉक कर उनपर अपना प्यार लुटाया.
मोनालिसा के हसबैंड ने भी उन्हें Kiss करके स्पेशल फील कराया.
मोनालिसा और विक्रांत की केमिस्ट्री किसी के भी दिल जीत सकती है.
मोनालिसा और विक्रांत फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं. दोनों का रोमांटिक अंदाज कातिलाना है.
फैंस कपल्स पर अपना प्यार लुटा रहे हैं और नए साल की गुड विशेज दे रहे हैं.