भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के फैंस को उनकी नई तस्वीरों का इंतजार रहता है.
aslimonalisa instagramमोनालिसा ग्लैमरस अवतार में ही नहीं, बल्कि नो मेकअप लुक में भी कमाल दिखती हैं.
aslimonalisa instagramमोनालिसा ने हाल ही में नो मेकअप लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में मोनालिसा पिंक पजामा और ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं.
aslimonalisa instagramमोनालिसा ने इस कैजुअल ड्रेस के साथ नो मेकअप लुक, ओपन हेयर स्टाइल अपनाया है.
सिंपल लुक के साथ मोनालिसा का ओपन हेयर स्टाइल उन पर काफी जंच रहा है.
मोनालिसा ने इस लुक में अलग-अलग अंदाज में पोज दिए हैं.
एक तस्वीर में मोनालिसा सोफे पर कम्फर्टेबल लेटी हुई नजर आ रही हैं.
कुछ तस्वीरों में मोनालिसा ने शीशे के सामने भी पोज दिए हैं.
मोनालिसा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.