भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनीं जाने वाली मोनालिसा अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं.
अपनी तस्वीरें, वीडियो फोटोज शेयर कर वे फैंस से ढेर सारा प्यार पाती हैं.
यहां तक की मोनालिसा फैंस को अपनी हर अपडेट, पसंद, ना पसंद हर चीज से भी रुबरू कराती हैं.
हाल ही में मोनालिसा ने पूल किनारे झूमते हुए अपना वीडियो शेयर किया है.
वीडियो शेयर कर मोनालिसा ने बताया कि उन्हें स्विमिंग करना, पूल में रहना बेहद पसंद है.
Monalisa pool video
वीडियो शेयर कर मोनालिसा ने लिखा Water Baby… Pool Baby Forever…. Love To Swim.
हालांकि मोनालिसा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखकर ही लगता है कि उन्हें स्विमिंग करना कितना पसंद है.
वीडियो में स्विमिंग के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हुए मोनालिसा ने वीडियो में 'मेरा दिल भी कितना पागल है ये प्यार तुम्हीं से करता है' गाना लगा रखा है.
Monalisa loves swimming
Monalisa pool love
वीडियो में मोनालिसा येलो शॉर्ट्स, ब्लैक टॉप, गले मे चेन, फ्लोटर्स पहने नजर आ रही हैं.
Monalisa
Monalisa