ब्लैक ड्रेस में गजब कहर ढाती हैं मोनालिसा
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है.
मोनालिसा सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है.
Pic credit: aslimonalisaएक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं.
Pic credit: aslimonalisaब्लैक कलर की ड्रेस में मोनालिसा किसी परी से कम नहीं लगती हैं.
Pic credit: aslimonalisaब्लैक साड़ी में भी मोनालिसा गजब का कहर ढाती हैं.
Pic credit: aslimonalisaब्लैक कलर के टू-पीस में मोनालिसा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.
Pic credit: aslimonalisaफोटो में मोनालिसा बेहद ग्लैमरस पोज देते हुए फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं.
Pic credit: aslimonalisaएक्ट्रेस के वर्क फ्रंट बात करें तो इन दिनों मोनालिसा के पास ढे़र सारे प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है.
Pic credit: aslimonalisaवह जल्द ही कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज में दिखाई देंगी.
Pic credit: aslimonalisa