03 March, 2022

मोनालिसा बनीं 'डायन', ब्लैक साड़ी में ढाया कहर

मोनालिसा अपने फैशन सेंस की वजह से लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं.

Pic credit: aslimonalisa

एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं.

Pic credit: aslimonalisa

अब मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो बेहद तेजी से वायरल हो रही हैं.

Pic credit: aslimonalisa

अभिनेत्री ने स्टार प्लस के मशहूर सीरियल डायन में निभाए अपने मोहाना के किरदार को एक बार फिर फैन्स के साथ साझा किया है.

Pic credit: aslimonalisa

तस्वीरों में मोनालिसा काली साड़ी और लंबी चोटी में दिखाई दे रही हैं.

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें एक व्यक्ति एक्ट्रेस की लंबी चोटी पकड़े उनके साथ चलते हुए दिखाई दे रहा है.

Video credit: aslimonalisa

वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन लिखा, मोहाना को फिर से जीने को मिला.

Pic credit: aslimonalisa



वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ स्टार प्लस के शो 'स्मार्ट जोड़ी' में नजर आ रही हैं.

Pic credit: aslimonalisa
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More