भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.
Pic credit: aslimonalisaएक्ट्रेस को अक्सर अपनी हसीन तस्वीरों और गदर डांस वीडियोज से फैंस के दिलों पर छूरियां चलाते देखा जाता है.
Pic credit: aslimonalisaमोनालिसा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Pic credit: aslimonalisaइस वीडियो में वह नाइट ड्रेसेज में अपनी अदाएं बिखेरते नजर आ रही हैं.
Pic credit: aslimonalisaवीडियो में एक्ट्रेस बेहद सिजलिंग नजर आ रही हैं.
Pic credit: aslimonalisaफिलहाल, मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ गोवा में वैकेशन एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.
वह लागातार अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैन्स को दीवाना बना रही हैं.
इस तस्वीर में मोनालिसा बेहद सिजलिंग नजर आ रही हैं.