18 AUG 2025
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अब स्टार बन गई हैं. वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
स्टार बनने के बाद मोनालिसा को फिल्म भी मिल गई है. एमपी तक संग बातचीत में मोनालिसा ने बताया कि वो बॉलीवुड के अलावा साउथ मूवीज में भी काम करने वाली हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
मोनालिसा ने बताया कि अब उनकी किस्मत बदल चुकी है. वो अपने स्किल पर लगातार काम कर रही हैं. हीरोइन बनने के लिए एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
मोनालिसा बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर घरवालों संग समय बिताती हैं. मां को वो महंगे गिफ्ट्स भी देने लगी हैं. उन्होंने मां को चेन दी थी. ये देख उनकी मां इमोशनल हो गई थीं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
वो चाहती हैं अपने यहां की अनपढ़ लड़कियों के लिए कुछ करें. मोनालिसा ने कहा- मेरा सपना है मैं उनके लिए कुछ करूं. स्कूल बनवाऊं ताकि वो लड़कियां भी जिंदगी में कुछ कर पाएं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही डायरी ऑफ मणिपुर से इंडस्ट्री में कदम रखेंगी. इससे पहले वो म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
मोनालिसा कभी झोपड़ी में रहती थीं. लेकिन आज वो लैविश लाइफ जीती हैं. मोनालिसा के पेरेंट्स पहले उनके एक्टिंग फील्ड में आने के लिए राजी नहीं थे. लेकिन बेटी के बुलंद इरादों को सुनकर वो मना नहीं कर पाएं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. उनकी पहली हिंदी फिल्म सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official