भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं.
फैंस को मोनालिसा की तस्वीरों और वीडियोज़ का बेसब्री से इंतजार रहता है.
मोनालिसा भी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं. वह इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव हैं.
मोनालिसा ने एक इंस्टा रील शेयर किया, जिसमें वह पति विक्रांत के साथ नजर आईं.
यह एक फनी वीडियो है जिसे मोनालिसा ने कैप्शन दिया, ''अच्छा बच्चू, ये बचाएगा?'' देखें वीडियो.
मोना और विक्रांत में जबर्दस्त बॉन्डिंग है, जो उनकी शेयर तस्वीरों, वीडियोज में दिखती है.
मोनालिसा के साथ विक्रांत की ये तस्वीर मालदीव वैकेशन की है. मोनालिसा उन्हें फिट रहने के लिए मोटिवेट करती हैं.
मोनालिसा की तरह ही उनके पति विक्रांत राजपूत भी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं.
Pic credit: vikrant8235 Instagramभोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत फिट रहने के लिए जिम में जमकर पसीना बहाते हैं.
विक्रांत इंस्टाग्राम पर जिम और अपनी बॉडी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, कुछ तस्वीरों में वे ऐब्स फ्लॉन्ट करते नज़र आ रहे हैं.
Pic credit: vikrant8235 Instagramमोनालिसा की तरह विक्रांत भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं.
Pic credit: vikrant8235 Instagramविक्रांत सिंह की बॉडी उन्हें परफेक्ट लुक देती है. इस फोटो में मालदीव बीच पर पोज देते नजर आ रहे हैं.
Pic credit: vikrant8235 Instagram
विक्रांत सिंह ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'मैंने तुम्हें बताया था ना! मैं वाटर ब्वॉय हूं.'
मोनालिसा ने बिग बॉस शो के दौरान विक्रांत से जनवरी 2017 में शादी की थी. इनकी शादी ने नेशनल टेलीविजन पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
Pic credit: vikrant8235 Instagramविक्रांत सिंह राजपूत के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो पिछले काफी समय से भोजपुरी सिनेमा से दूर हैं.
Pic credit: vikrant8235 Instagramआखिरी बार विक्रांत को 2018 में फिल्म 'बॉर्डर' में देखा गया था. इसमें उनके साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ भी थे.
Pic credit: vikrant8235 Instagram