साड़ी में मोनालिसा का बंगाली अंदाज़
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
फैंस को उनका हर अंदाज भाता है.
हाल ही में मोनालिसा ने अपना बंगाली लुक दिखाते हुए फोटोज शेयर की हैं.
व्हाइट रेड साड़ी में लाल बिंदी लगाए मोनालिसा काफी खूबसूरत लग रही हैं.
मोनालिसा का बंगाली लुक देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
थ्रोबैक फोटोज में मोनालिसा के परिवार की झलक भी दिख रही है.
मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा - शुबहो नबोबर्शो... ये तस्वीर पिछले साल की है. बेशक पुरानी है लेकिन बेस्ट है.
परिवार के कई सदस्यों के साथ मोनालिसा तरह-तरह के पोज देती दिख रही हैं.
मांग में सिंदूर, चटक लाल बिंदी के साथ प्यार सी मुस्कान दिए मोनालिसा का निखार और बढ़ गया है.