13 March, 2022

मोनालिसा की इस खासियत पर फिदा हैं विक्रांत 

मोनालिसा अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं.

Pic credit: aslimonalisa

आज कल मोनालिसा अपने पति विक्रांत संग काफी पोस्ट शेयर कर रही हैं. 

Pic credit: aslimonalisa


मोनालिसा और विक्रांत सिंह इन दिनों टीवी शो 'स्मार्ट जोड़ी' का हिस्सा हैं. 

Pic credit: aslimonalisa

इस शो के दौरान विक्रांत से पूछा गया कि मोनालिसा की कौन सी बात उन्हें बेहद पसंद है. 

Pic credit: aslimonalisa

इसपर उन्होंने कहा कि मुझे मोनालिसा की सादगी बेहद पसंद है.

Pic credit: aslimonalisa

विक्रांत ने कहा कि जो कोई भी रियल मोनालिसा से मिलेगा तो उसे विश्वास ही नहीं होगा कि ये वही हैं. 

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया था. 

Pic credit: aslimonalisa

इस वीडियो में वह "आए हैं यूपी बिहार लूटने" सॉन्ग में जमकर ठुमके लगती नज़र आ रही थी. 

Pic credit: aslimonalisa


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है. 

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा अबतक 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं.

Pic credit: aslimonalisa

इसके अलावा मोनालिसा ने एकता कपूर ने नागिन सीरियल में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है.

Pic credit: aslimonalisa
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More