20 February 2022

'मुड़-मुड़ के ना देख' गाने पर मोनालिसा ने यूं दिखाई अदाएं

मोनालिसा अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियोज की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.

Pic credit: aslimonalisa

अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

Pic credit: aslimonalisa

इस वीडियो में मोनालिसा मुड़-मुड़ के ना देख गाने पर अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं.

Pic credit: aslimonalisa

बता दें कि मोनालिसा अक्सर अपने तस्वीरों और वीडियोज से सोशल मीडिया का टेम्पेरेचर बढ़ाती रहती हैं.

Pic credit: aslimonalisa

हाल ही में एक्ट्रेस ने सोफे पर आराम फरमाते हुए अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की थीं.

Pic credit: aslimonalisa

एक्ट्रेस ने डार्क ब्लू ड्रेस में इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है - हेलो गॉर्जियस.

Pic credit: aslimonalisa

अपने इस ग्लैमरस लुक को मोनालिसा ने मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है.

Pic credit: aslimonalisa

यह कोई पहली दफा नहीं है जो मोनालिसा ने अपना बोल्ड अवतार दिखाया हो.

Pic credit: aslimonalisa

 इससे पहले भी मोनालिसा अपनी तस्वीरों और वीडियोज को लेकर चर्चा का हिस्सा बनी हुई हैं.

Pic credit: aslimonalisa
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More