18 February 2022

सोफे पर मोनालिसा ने यूं दिए पोज, दिखा सिजलिंग अवतार

Pic credit: aslimonalisa


मोनालिसा अपने ग्लैमरस और सिजलिंग तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.

Pic credit: aslimonalisa

वह कैजुअल से लेकर ट्रेडिशनल लुक दोनों को बेहद शानदार तरीके से कैरी करती हैं.

Pic credit: aslimonalisa

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं.

Pic credit: aslimonalisa

इन तस्वीरों में मोनालिसा सोफे पर आराम फरमाते हुए दिखाई दे रही हैं.

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया का टेंपरेचर हाई कर रही हैं.

Pic credit: aslimonalisa

एक्ट्रेस ने डार्क ब्लू ड्रेस में इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है - हेलो गॉर्जियस.

Pic credit: aslimonalisa

अपने इस ग्लैमरस लुक को मोनालिसा ने मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है.

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा पर वेवी हेयरस्टाइल इस लुक पर बेहद जंच रहा है.

Pic credit: aslimonalisa

यह कोई पहली दफा नहीं है जो मोनालिसा ने अपना बोल्ड अवतार दिखाया हो.

Pic credit: aslimonalisa

 इससे पहले भी मोनालिसा अपनी तस्वीरों और वीडियोज को लेकर चर्चा का हिस्सा बनी हुई हैं.

Pic credit: aslimonalisa

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट बात करें तो इन दिनों मोनालिसा के पास ढे़र सारे प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है.

Pic credit: aslimonalisa

 वह जल्द ही कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज में दिखाई देंगी.

Pic credit: aslimonalisa
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More