मोनालिसा अपने ग्लैमरस और सिजलिंग तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.
वह कैजुअल से लेकर ट्रेडिशनल लुक दोनों को बेहद शानदार तरीके से कैरी करती हैं.
Pic credit: aslimonalisaएक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
Pic credit: aslimonalisaइन तस्वीरों में मोनालिसा सोफे पर आराम फरमाते हुए दिखाई दे रही हैं.
Pic credit: aslimonalisaमोनालिसा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया का टेंपरेचर हाई कर रही हैं.
Pic credit: aslimonalisaएक्ट्रेस ने डार्क ब्लू ड्रेस में इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है - हेलो गॉर्जियस.
Pic credit: aslimonalisaअपने इस ग्लैमरस लुक को मोनालिसा ने मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है.
Pic credit: aslimonalisaमोनालिसा पर वेवी हेयरस्टाइल इस लुक पर बेहद जंच रहा है.
Pic credit: aslimonalisaयह कोई पहली दफा नहीं है जो मोनालिसा ने अपना बोल्ड अवतार दिखाया हो.
Pic credit: aslimonalisaइससे पहले भी मोनालिसा अपनी तस्वीरों और वीडियोज को लेकर चर्चा का हिस्सा बनी हुई हैं.
Pic credit: aslimonalisaएक्ट्रेस के वर्क फ्रंट बात करें तो इन दिनों मोनालिसा के पास ढे़र सारे प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है.
Pic credit: aslimonalisaवह जल्द ही कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज में दिखाई देंगी.
Pic credit: aslimonalisa