01 june, 2022

जुग-जुग जियो गाने पर पति संग मोनालिसा का जबर डांस

मोनालिसा अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं.

Pic credit: aslimonalisa instagram

आए दिन वह अपने डांस वीडियोज और रील्स फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं.

Pic credit: aslimonalisa instagram

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो पोस्ट किया है, जो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है.

Pic credit: aslimonalisa instagram

वीडियो में एक्ट्रेस अपने विक्रांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘जुगजुग जियो’ सॉन्ग पर जोरदार ठुमके लगा रही हैं.

Video credit: aslimonalisa instagram

मोनालिसा के फैन्स ने उनके चेहरे पर डार्क सर्कल को देखकर चिंता जाहिर की है.

Video credit: aslimonalisa instagram

हालांकि, मोनालिसा के डांस वीडियो की खूब तारीफ की जा रही है.

Pic credit: aslimonalisa instagram

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस जल्द ही अपनी पहली हिंदी वेब सीरीज ‘धप्पा’ में नजर आने वाली हैं.

Pic credit: aslimonalisa instagram

इसके अलावा एक्ट्रेस ‘रात्रि के यात्रि 2’ में भी हु्स्न का जलवा बिखेरती नजर आएंगी.

Pic credit: aslimonalisa instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More