22 january 2022

मोनालिसा ने साड़ी में लगाए ठुमके, देखें वीडियो


Credit: aslimonalisa instagram
zz

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है.


Credit: aslimonalisa instagram

मोनालिसा के देश भर में लाखों फैन्स हैं. शायद यही वजह है कि उनका हर इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.


Credit: aslimonalisa instagram

फैन्स को उनके पोस्ट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है. मोनालिसा भी समय समय पर फैंस के लिए रील्स और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.


Credit: aslimonalisa instagram

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अल्लू अर्जुन की सुपरहिट मूवी 'पुष्पा' के 'सामी सामी' गाने पर ठुमके लगाती नज़र आ रही हैं.


Credit: aslimonalisa instagram

वीडियो में मोनालिसा ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहने सामी सामी गाने का सिग्नेचर स्टेप करती दिख रही हैं.


Credit: aslimonalisa instagram

मोनालिसा अपने इन शानदार मूव्स से रश्मिका मंदाना को कड़ी टक्कर दे रही हैं. इस आइटम नंबर सॉन्ग पर मोनालिसा के जबरदस्त ड़ांस मूव्स देख फैन्स दीवाने हो रहे हैं. 


Credit: aslimonalisa instagram

फैन्स लगातार मोनालिसा के इस नए डांस वीडियो पर जमकर कमेंट कर उनकी तारीफें कर रहे हैं. कुछ ही घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. 


Credit: aslimonalisa instagram


इससे पहले मोनालिसा ने लाल साड़ी में डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. 


Credit: aslimonalisa instagram



इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं.


Credit: aslimonalisa instagram



भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है. 


Credit: aslimonalisa instagram



मोनालिसा अबतक 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 


Credit: aslimonalisa instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More